With still more than a month for the start of the Test series between India and England, opener Shubman Gill is believed to be ruled out for the entire series, or at least for some part of it.According to the latest reports, Shubman Gill has injured his lower leg. The injury is believed to be internal, and its extent or seriousness is not exactly known yet. Prithvi Shaw, Who is on Sri Lanka Tour, likley to replace Shubman Gill.
Sri Lanka से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. Prithvi Shaw के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम के दरवाजे खुल सकते हैं. पृथ्वी शॉ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं. श्रीलंका के साथ लिमिटेड ओवर सीरिज खेलने के बाद पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजा जाएगा. इस बात का संकेत चयनकर्ताओं ने दे दिया है. खबर ये है कि चोटिल शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा पृथ्वी शॉ खेल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से चोट के कारण बाहर होना पड़ सकता है.
#PrithviShaw #ShubmanGill #England